ऑड-ईवन के दौरान दिल्ली सरकार की डीटीसी, क्लस्टर बसों में फ्री सफर की घोषणा

Last Updated 10 Nov 2017 02:59:47 PM IST

दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन योजना के लागू रहने के दौरान शहर में सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में यात्रा मुफ्त होगी.


ऑड-ईवन के दौरान बसों में फ्री सफर (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के प्रयास के तहत 13 नवंबर से पांच दिनों के लिए सम-विषम (ऑड-ईवन) योजना लागू की जा रही है.
        
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, सम-विषम के दौरान सार्वजनिक यातायात के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली सरकार 13 से 17 नवंबर तक सभी डीटीटी और क्लस्टर बसों में यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की इजाजत देगी. 
        
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कदम से लोग सार्वजनिक यातायात का रख करने को प्रोत्साहित होंगे.


        
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के पास करीब 4,000 बसें हैं, जबकि 1,600 क्लस्टर बसें हैं. मेट्रो के अलावा बड़ी संख्या दिल्ली वासी इन दोनो बस सेवाओं के जरिए सफर करते हैं.
        
बहरहाल, आप के सत्ता में आने के बाद डीटीसी कोई नई बस नहीं खरीद सकी है.
       
सम-विषम योजना सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगी और इसमें महिला चालकों और दोपहिया वाहनों को छूट दी गई है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment