बदमाशों ने उड़ाया सांसद मनोज तिवारी का आईफोन

Last Updated 31 Oct 2017 06:14:12 AM IST

रामलीला मैदान में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में भाग लेने गए प्रदेश भाजपाध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी का आईफोन व उनके पीएसओ का बदमाशों ने पर्स व जूतों पर हाथ साफ कर दिया.


दिल्ली प्रदेश भाजपाध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

देर रात तिवारी की ओर से कमला मार्केट थाने में लिखित शिकायत दी गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सांसद से जुड़ा होने के चलते स्वयं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

पुलिस के अनुसार रविवार को रामलीला मैदान में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी महारैली में शिरकत करने प्रदेश भाजपाध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी भी भाग लेने पहुंचे थे. भीड़ ज्यादा होने से तिवारी किसी तरह मंच पर पहुंचे.

मंच पर पहुंचने के बाद जब उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो वह गायब था. उन्होंने मामले की जानकारी अपने पीएसओ व अन्य सहयोगियों को दी. इधर मंच पर जूते उतारकर चढ़े सांसद के पीए के जूते भी किसी ने चुरा लिए.

इसी दौरान उसने देखा तो उसका पर्स भी गायब था. कार्यक्रम में चोरी का पता चलते ही हड़कंप मच गया. सांसद का मोबाइल ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला.

इसके बाद सांसद की ओर से कमला मार्केट थाने में लिखित शिकायत दी गई. पुलिस इस बाबत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment