दिल्ली में फिर शुरू हो सकती है वाहनों की विषम-सम योजना

Last Updated 26 Oct 2017 07:24:13 PM IST

सर्दी से पहले दिल्ली और एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है इसलिए दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह राजधानी में विषम-सम योजना को फिर से लागू कर सकती है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को लिखे एक पत्र में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) को विषम-सम योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए. इस योजना के अंतर्गत विषम नंबर से पंजीकृत निजी वाहन विषम दिनांक वाले दिन चलेंगी और सम नंबर वाले वाहन सम दिनांक वाले दिन चलेंगी.

सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन यह योजना लागू नहीं होगी.



मंत्री ने डीटीसी को बसों/कंडक्टर का प्रबंध करने के लिए भी कार्य योजना तैयार करने और उसको सात दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया.

पत्र में लिखा गया, "दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सरकार को विषम-सम योजना समेत कई आपातकालीन उपायों को लागू करना पड़ सकता है."

पत्र में आगे लिखा गया, "इसलिए, यह आवश्यक है कि परिवहन विभाग/ डीटीसी/ डीआईएमटीएस इस योजना की घोषणा के वक्त इसके कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार रहें.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment