डेंगू के 650 नये मरीज, कुल संख्या 2884

Last Updated 23 Oct 2017 05:08:29 PM IST

राजधानी दिल्ली में जानलेवा बुखार डेंगू लगातार पैर पसार रहा है और पिछले एक सप्ताह के दौरान डेंगू के 650 नये मरीजों का पता चला.


(फाइल फोटो)

डेंगू के 650 नये मरीजों को मिलाकर राजधानी और आस-पास के राज्यों से आने वाले डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 2884 पर पहुंच गयी. इस वर्ष डेंगू से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.

निगमों की तरफ से 21 अक्टूबर तक के आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान 1077 डेंगू के मरीजों का पता चला है. पिछले साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 4431 थी और 10 लोगों की मृत्यु हुई थी.

वर्ष 2015 में डेंगू का भयंकर प्रकोप रहा था. वर्ष के दौरान 15867 डेंगू के मरीज सामने आये थे जबकि 60 लोगों की इस जानलेवा बुखार के कारण मृत्यु हुई थी.



चिकनगुनिया के 48 मामले सामने आये.  इसे मिलाकर बुखार से पीड़ति मरीजों की संख्या इस वर्ष 731 हो गयी. मलेरिया के 11 मरीज रहे, जबकि वर्ष के दौरान कुल संख्या 1073 पर पहुंच गयी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment