लैंडफिल साइट पर फिर लगी आग

Last Updated 21 Oct 2017 05:41:32 AM IST

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में शुक्रवार दोपहर आग लग गई. आग लगने के कारण पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई.


गाजीपुर लैंड फिल साइट पर कई दिन से लगी आग के कारण निकलता धुआं.

आग की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

शुक्रवार दोपहर गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी 14 अक्टूबर को इस साइट पर आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए छह ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.

लैंडफिल साइट पर कूड़े के ढेर से निकलने वाली मिथेन गैस की वजह से अक्सर कूड़े के ढेर पर आग लगने की सूचना समय-समय पर मिलती रहती है.

ज्ञात हो की पिछले महीने गाजीपुर लैंडफिल साइट का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई थी.

निगम अधिकारियों का कहना है कि 50 मीटर तक पहुंच चुके इस कूड़े के पहाड़ से निकलने वाली मीथेन गैस के कारण अक्सर यहां आग लग जाती है.

अगर यह गैस धीरे-धीरे निकले तो इसमें ब्लास्ट भी होने का खतरा बना रहता है. पिछले दिनों हुए हादसे की वजह भी यही मानी जा रही है.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment