पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग

Last Updated 15 Oct 2017 05:09:46 AM IST

लंबे समय से चर्चा में रहे गाजीपुर लैण्डफिल साइट पर शनिवार को आग लग गयी. आग पर काबू पाने के लिए छह दमकलें मौके पर पहुंची.


पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर कूड़े में लगी आग से पूरे इलाके में फैला धुआं.

हालांकि लैण्डफिल साइट पर शनिवार सुबह से ही धुआं उठता देखा गया. आसपास के लोगों ने आशंका जतायी है कि सुबह से ही आग लगी हुई थी.

खासबात यह है कि पिछले दिनों लैण्डफिल साइट में कूड़े के ढेर का कुछ हिस्सा ढहने से हादसा हो गया था, तब से अभी तक कोंडली नहर की पटरी पर पूरी तरह से आवागमन शुरू नहीं हो सका है.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शनिवार सुबह से धुआं उठ रहा था. इसकी कुछ लोगों ने निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की थी.

शाम को अचानक धुआं गहरा गया और लाग की लपटें भी देखी गयीं. आग की सूचना पर अग्निशमन विभाग की छह दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था.सभी दमकल आग बुझाने में लगी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शनिवार सुबह से आसपास के लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इससे माना जा रहा कि इस समय वहां प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है.

निगम के अधिकारियों का कहना है कि  लैण्डफिल साइट पर मीथेन गैस के रिसाव की वजह से आग लगी है. उनका यह भी कहना है कि इस गैस से कूड़े में विस्फोट भी हो सकता है.

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment