देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 24 Sep 2017 03:18:52 PM IST

फेसबुक पर एक पोस्ट में देवी दुर्गा का कथित तौर पर अपमान करने पर दिल्ली विविद्यालय के एक कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज

भाजपा से संबद्ध नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने दयाल सिंह कॉलेज के सहायक प्रोफेसर केदार कुमार मंडल के खिलाफ कल पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
 

विवादास्पद फेसबुक पोस्ट शुक्र वार शाम सात बजकर 43 मिनट पर पोस्ट किया गया था, लेकिन बाद में यह हटा लिया गया.
 

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 ए और 295 ए के तहत मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये धाराएं भड़काऊ भाषण कानून के तहत आती हैं जिनमें तीन से पांच साल जेल या जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं.
 

मंडल ने संदेशों का जवाब नहीं दिया और उनकी प्रतिक्रि या नहीं मिल सकी.
 

आरएसएस से संबद्ध एबीवीपी ने भी पोस्ट की आलोचना की और प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की.
 

एबीवीपी की दयाल सिंह कॉलेज इकाई ने एक बयान में कहा,   हम उनके निलंबन की मांग करते हैं और छात्र समुदाय से उनकी कक्षाओं का बहिष्कार करने का आग्रह करते हैं. मंडल ने नवरात्रि के समय के भावनाओं को भड़काया है.  
 

बयान में कहा गया,   यदि उन्हें शिक्षक के रूप में बने रहने दिया जाता है तो वह केवल छात्रों के बीच घृणा फैलाएंगे. 
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment