दिल्ली की बवाना विधान सभा सीट पर 45 प्रतिशत मतदान

Last Updated 23 Aug 2017 09:53:08 PM IST

उत्तर पश्चिम दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर 45 प्रतिशत मतदान हुआ है. दिल्ली चुनाव अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शाम छह बजे तक 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


बवाना विधान सभा सीट पर 45 प्रतिशत मतदान हुआ.

कार्यालय ने कहा है पोलिंग दलों के आने पर मतदान प्रतिशत और अन्य सूचनाओं में बदलाव भी हो सकता है. मतदान आज सुबह आठ बजे शुरू हुआ था.

वर्ष 2015 में विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर जीते वेद प्रकाश ने अप्रैल में इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. उनके इस्तीफा देने से रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया. वह  उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं.

कार्यालय ने कहा कि कहीं से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला. मतदान के दौरान एक बीयू, एक सीयू और वीवीपैट मशीनों के खराब होने पर इस बदला गया. मतदान से पहले मॉक ड्रिल की गई जिसमें 5 बीयू और 5 सीयू को बदला गया. मॉक ड्रिल में 34 वीवीपैट भी बदली गई.

मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के अनुसार 2015 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में बवाना क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में 8519 की कमी हुई है. कार्यालय के मुताबिक 2015 विधानसभा चुनाव में कुल मतदाता 303108 थे जबकि उपचुनाव में 294282 वोटर रह गये हैं.

उपचुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. आप की तरफ से रामचंद्र और कांग्रेस की तरफ से तीन बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके सुरेन्द्र कुमार प्रत्याशी हैं. उपचुनाव में कोई महिला उम्मीदवार नहीं है. 



कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 164114 और महिलाओं की 130143 है. अन्य 25 मतदाता और सेवा मतदाताओं की संख्या 307 थी  चुनाव के लिये 67 स्थानों पर 379 मतदान केन्द्र बनाये गये थे एक मतदान केन्द्र पर औसतन मतदाता की संख्या 776 थी. 

वर्ष 2013 और 2015 के चुनाव में बवाना में मतदान प्रतिशत क्रमश: 61.14 और 61.83 प्रतिशत रहा था. मतों की गिनती 28 अगस्त को अलीपुर के स्वामी श्रद्धानन्द कालेज के पुराने भवन में होगी.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment