एलएनजेपी में सीवर में मौत का मामला : उपराज्यपाल ने पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को निलंबित किया

Last Updated 23 Aug 2017 09:33:46 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सरकारी लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में शनिवार को एक सीवर सफाई कर्मी की मौत के सिलसिले में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को आज निलंबित कर दिया.


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो)

बैजल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में अधिकारियों की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

निलंबन आदेश के मुताबिक निलंबित  इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने पर भी विचार किया जा रहा है.

मध्य दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में लोक निर्माण विभाग के एक सीवर की कथित तौर पर सफाई के दौरान 45 वर्षीय एक सफाईकर्मी की मौत हो गई  थी और तीन अन्य बीमार हो गए थे.

एलजी ने ट्वीट किया,   रविवार को सीवर कर्मी की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुई मौत के मामले में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. इस तरह के मामले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 



एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी की तरफ से कराई गई जांच में पाया गया कि दो इंजीनियरों को सुनिश्चित करना चाहिए था कि ठेकेदार सुरक्षा मानकों का पालन करें.

अभी तक एक महीने से कम समय के अंदर सीवर की सफाई के दौरान दस सफाईकर्मियों की मौत हो चुकी है.

इस बीच महानगर में नाले की सफाई के दौरान सीवर कर्मियों की मौत के खिलाफ कुछ श्रमिक संगठनों ने आज संयुक्त रूप से धरना दिया.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment