10 दिन में डेंगू, चिकनगुनिया से निपटने की योजना : केजरीवाल

Last Updated 15 Aug 2017 04:49:31 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिए अगले दस दिन में एक विस्तृत योजना लेकर आएगी.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा कि सरकार मच्छरजनित बीमारियों का फैलाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाएगी.

मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से उसी तरह सहयोग मांगा जिस तरह से सम-विषम कार नंबर वाली योजना लागू करने के दौरान मांगा था.



उन्होंने कहा, अगले दस दिन में, दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए हम एक विस्तृत योजना के साथ आएंगे. इन बीमारियों के खिलाफ युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है. शहर में अब तक डेंगू के 500 मामले सामने आए हैं.

इस साल 12 अगस्त तक मलेरिया से प्रभावित लोगों की संख्या 385 जबकि चिकनगुनिया से प्रभावित लोगों की संख्या 283 पहुंच गयी है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment