डीयू की पहली कट ऑफ 99.66 फीसद तक

Last Updated 24 Jun 2017 06:55:37 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए शुक्रवार को जारी की गई मेरिट आधारित पहली कटऑफ 99.66 प्रतिशत आई है.


दिल्ली विश्वविद्यालय

जबकि कई नामचीन कॉलेजों में कटऑफ फीसद पिछले साल की तुलना में गिरी है. जबकि कई कॉलेजों की कटऑफ पिछले साल के समान ही रही है.

इस बार सबसे ऊंची कटऑफ श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज की है, जहां बीएससी इलेक्ट्रानिक्स में दाखिले की कटआफ 99.66 प्रतिशत रही. कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ 99 प्रतिशत तथा अंग्रेजी ऑनर्स की कटऑफ 98.75 रही. कॉमर्स की पढ़ाई के लिए नामी श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स में बीकॉम की कटऑफ शिवाजी से कॉलेज से कम रही.

शिवाजी कॉलेज में इकॉनामिक्स और बीकॉम कामर्स की कटआफ 98 प्रतिशत आई है जबकि श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स इकोनामिक्स और बीकाम आनर्स की कटआफ में 97.75 रही.

कॉलेज में इकोनॉमिक्स के लिए 0.25 प्रतिशत और कॉमर्स के लिये 0.50 प्रतिशत की गिरावट आयी है. अरविंदो कॉलेज की पिछले साल जितनी ही है. किरोड़ी मल कॉलेज में फिजिक्स ऑनर्स के लिये इसबार कटऑफ घटकर 98 प्रतिशत से 96 प्रतिशत तक आ गई. कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटआफ 97 प्रतिशत रही.

दौलत राम कॉलेज में कॅट ऑफ ऊपर गई है. अंग्रेजी ऑनर्स में 97 प्रतिशत की कटऑफ है जो कि पिछले साल 96.5 थी. कॉलेज में बीए प्रोग्राम के लिए कटऑफ 91 प्रतिशत आई जोकि गत वर्ष 91 प्रतिशत थी. इतिहास, इकॉनामिक्स, पॉलिटिकल साइंस, बीकाम, बीकॉम ऑनर्स के लिए 0.25 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. हंसराज कॉलेज में भी कटऑफ 0.25 प्रतिशत तक गिरी है.

यहां ज्यादातर पाठ्यक्रमों के लिए  कटआफ पिछले साल की कॅट आफ के समान है. रामजस कॉलेज में 0.25 प्रतिशत से 2 प्रतिशत की गिरावट आई. कॉलेज में दाखिले के लिये बीकाम ऑनर्स की कटआफ पिछले साल की तुलना में 1.75 प्रतिशत गिरकर 97.5 प्रतिशत तथा इकॉनामिक्स आनर्स के लिए 97.5 प्रतिशत आई है जोकि पिछले वर्ष 98.5 प्रतिशत थी.

अरुण कुमार पाण्डेय
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment