लाल किले में कुंए से मिला ग्रेनेड, मचा हड़कंप

Last Updated 05 May 2017 11:17:38 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला परिसर में एक कुंए की सफाई के दौरान एक ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडोज ने ग्रेनेड को आज सफलतापूर्वक हटा दिया.


लाल किला (फाइल फोटो)

भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के अधिकारियों ने सफाई अभियान के दौरान ग्रेनेड बरामद किया था. 17वीं शताब्दी की इस इमारत में सैकड़ों पर्यटक आते हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड बरामद होने के बाद एएसआई अधिकारियों ने पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को अलर्ट कर दिया था और क्षेत्र की घेराबंदी करके एनएसजी को इसकी सूचना दी गई थी.

पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) जतिन नरवाल ने कहा, ‘‘एनएसजी के कमांडो ने आज सुरक्षित तरीके से वहां से ग्रेनेड हटा दिया. और एनएसजी से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह ग्रेनेड कब लगाया गया था.’’

उल्लेखनीय है कि इससे कुछ माह पहले फरवरी में भी इसी प्रकार की एक घटना हुयी थी, जब एक कुंए की सफाई के दौरान विस्फोटक और कारतूस बरामद हुये थे. 

 


 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment