राष्ट्रीय राजधानी में आग लगने की घटनाओं में तीन की मौत

Last Updated 30 Apr 2017 02:51:34 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की झुलसने से मौत हो गई और तीन साल की एक बच्ची घायल हो गई.


फाइल फोटो

पहली घटना एक ऐसे घर में हुई जहां शादी का समारोह चल रहा था. इस मकान में आग लगने से अंजली :28: और अदिति :13: की मौत हो गई. इस घटना में तीन साल की एक बच्ची भी घायल हो गई.
  
इस घटना का पता तड़के चार बजकर 40 मिनट पर चला जब बारात दुल्हन के घर के लिए रवाना हो गई थी. दमकल विभाग के अनुसार, दो दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और आग पर कुछ घंटे बाद काबू पा लिया गया.
  
विभाग ने कहा कि इस घटना के पीछे की वजहों का पता लगाया जाना अभी बाकी है.


  
एक अन्य घटना में, मालवीय नगर के एक गोदाम में भीषण आग लगने से 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में आसपास की 30 झुग्गियां भी जलकर खाक हो गईं. मृतक की पहचान अशोक गुप्ता के रूप में हुई है.
  
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment