छिटपुट हिंसा के बीच निगम चुनाव में 53.58 फीसद मतदान

Last Updated 24 Apr 2017 05:14:03 AM IST

दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर रविवार को कुछ गिने चुने स्थानों पर छिटपुट हिंसा के बीच लगभग 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ.


दिल्ली निगम चुनाव में 53.58 फीसद मतदान.

एक दो स्थानों पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं में मारपीट के अलावा किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. दिन में कड़कती धूप के बावजूद अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं. पूर्वी दिल्ली में सर्वाधिक मतदान हुआ जबकि दक्षिणी दिल्ली में कम मतदान हुआ. कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतों के मददेनजर 18 ईवीएम मशीनें बदली गई.

\"\"राजधानी के तीनों नगर निगमों के लिए सवेरे 8 बजे मतदान शुरू हुआ. शुरुआती दो घंटे में मतदान की गति काफी धीमी दिखाई दी. सवेरे 10 बजे तक मात्र 10.03 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तरी दिल्ली में 10.08 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 9.39 प्रतिशत तथा पूर्वी दिल्ली में 10.67 प्रतिशत मतदान था. इसके बाद मतदान में थोड़ी तेजी आई और मतदान केन्द्रों के सामने कतारें दिखाई देने लगी.

दोपहर 12 बजे तक 22.90 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें सर्वाधिक 25.36 प्रतिशत मतदान पूर्वी दिल्ली में हुआ था जबकि शुरुआती 4 घंटे में उत्तरी दिल्ली में 22.65 प्रतिशत तथा दक्षिणी दिल्ली में 21.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोपहर में कड़कती धूप व गर्मी के बावजूद मतदान में गिरावट नहीं आई और मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी रही. दोपहर 2 बजे तक 34.95 प्रतिशत मतदान हुआ था जिसमें सर्वाधिक 37.57 प्रतिशत मतदान पूर्वी दिल्ली में तथा 34.87 प्रतिशत मतदान उत्तरी दिल्ली में हुआ था जबकि 33.43 प्रतिशत मतदान दक्षिणी दिल्ली में हुआ था.

शाम 4 बजे तक 45.05 मतदान प्रतिशत पहुंच गया. शाम 4 बजे तक सर्वाधिक 47.94 प्रतिशत पूर्वी दिल्ली में रहा जबकि उत्तरी दिल्ली में 45.18 प्रतिशत तथा दक्षिणी दिल्ली में 43.19 प्रतिशत मतदान रहा.

शाम 5.30 बजे मतदान समाप्ति के बाद भी अनेक मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे जिस कारण वहां देर शाम तक मतदान चलता रहा. मतदान समाप्ति तक कुल 53.58 प्रतिशत मतदान हुआ. पूर्वी दिल्ली में सर्वाधिक 56.08 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दक्षिणी दिल्ली में 51.46 प्रतिशत व उत्तरी दिल्ली में हुआ 54.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment