दिल्ली हड़ताल : कानूनी पेशे की गरिमा की रक्षा की मांग पर वकीलों की हड़ताल

Last Updated 23 Mar 2017 02:34:40 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में वकीलों की हड़ताल के कारण गुरुवार को न्यायिक कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ. वकील 'कानूनी पेशे की गरिमा की रक्षा' के लिए हड़ताल पर हैं.


(फाइल फोटो)

वकील \'बार काउंसिल ऑफ इंडिया\' (बीसीआई) की तरफ से विधि आयोग से की गई सिफरिश का विरोध कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि वकीलों की हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए और ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए.

दिल्ली की सभी जिला अदालत बार एसोसिएशन की समन्वय समिति ने कहा कि सभी छह जिला अदालतों तीस हजारी, रोहिणी, कड़कड़डूमा, साकेत और द्वारका में हड़ताल जारी है.



समिति ने कहा कि हड़ताल बीसीआई या किसी अन्य संगठन के खिलाफ नहीं है, बल्कि कानूनी पेशे की \'गरिमा की रक्षा\' के लिए की गई है.

नई दिल्ली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा, \'कोई भी वकील अदालत के समक्ष हाजिर नहीं होगा क्योंकि हमने काम न करने का फैसला किया है. हड़ताल सफल है.\'

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment