एमसीडी चुनाव की तारीख बोर्ड परीक्षा के कारण बढ़ाकर 23 अप्रैल की गयी

Last Updated 23 Mar 2017 10:12:08 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों (एमसीडी) के चुनाव की तारीख सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर गुरूवार को बदल कर 23 अप्रैल कर दी गयी.


MCD चुनाव की तारीख बढ़ी

मतगणना की तारीख भी बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दी गयी है.
    
राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने 22 अप्रैल को ही चुनाव कराने की कोशिश की लेकिन मतदान के दिन कक्षा बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा के कारण उसे संभालना मुश्किल होगा. इसके मद्देनजर अब एमसीडी चुनाव 23 अप्रैल को होंगे.’’
    
उन्होंने कहा, ‘‘फलस्वरूप हमने मतगणना की तारीख भी 26 अप्रैल कर दी है.’’


    
पहले एमसीडी चुनाव 22 अप्रैल को होने थे और मतगणना की तारीख 25 अप्रैल थी.
    
हालांकि श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘लेकिन नामांकन समेत अन्य चुनाव प्रक्रि याओं की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी.’’
    
चुनाव कार्यक्रम के हिसाब से नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू होगी. तीन अप्रैल पर्चा भरने की आखिरी तारीख होगी. नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी और नाम आठ अप्रैल तक वापस लिये जा सकते हैं.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment