लापता उलेमा स्वदेश लौटे

Last Updated 21 Mar 2017 06:31:29 AM IST

पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे से पिछले सप्ताह एकाएक लापता होने वाले हजरत निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीं और उनके भतीजे सोमवार को सुरक्षित स्वदेश लौट आए.




पाकिस्तान से हजरत निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादानशीं और उनके भतीजे सोमवार को सुरक्षित स्वदेश लौट आए.

सैयद आसिफ निजामी और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी का हवाईअड्डे पर उनके परिजनों ने स्वागत किया.

हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के सज्जादानशीं आसिफ निजामी के पुत्र आमिर निजामी ने अपने पिता और भाई की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के प्रयासों के लिए उसका धन्यवाद दिया. आसिफ निजामी और नाजिम अली निजामी आठ मार्च को लाहौर गए थे और वहां एकाएक लापता हो गए थे, जिसके बाद भारत ने मामला पाकिस्तान के समक्ष उठाया था.

भारत-पाक को दिया धन्यवाद : उलेमाओं ने अपनी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए सोमवार को भारत और पाकिस्तान की सरकारों को धन्यवाद दिया. एक उलेमा नाजिम अली निजामी ने यद्यपि पाकिस्तानी मीडिया की इन खबरों को खारिज किया कि वे भीतरी सिंध में थे जहां कोई संचार नेटवर्क उपलब्ध नहीं था.

पुत्र ने लगाया आरोप : सैयद आसिफ निजामी के पुत्र आमिर निजामी ने आरोप लगाया कि दोनों को एक स्थानीय उर्दू दैनिक की एक खबर के आधार पर ले जाया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि उनके भारतीय गुप्तचर एजेंसी रॉ से संबंध हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment