स्कूलों में ईडब्लूएस श्रेणी के लिए ड्रॉ सोमवार को

Last Updated 20 Mar 2017 06:29:55 AM IST

दिल्ली में स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं की सीटों के लिए सोमवार को ड्रॉ होगा.


स्कूलों में ईडब्लूएस श्रेणी के लिए ड्रॉ आज

ड्रॉ के बाद चयनित छात्रों की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के अलावा स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी.

दिल्ली में स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये आरक्षित सीटों को भरने में में प्रति वर्ष होने वाली धांधली को रोकने के लिये दिल्ली सरकार ने इस वर्ष केन्द्रीय स्तर पर आन लाइन आवेदन की व्यवस्था की थी,

इसके लिये शिक्षा विभाग ने एक पोर्टल बनाया जिसके जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं के आवेदन मांगे गये थे.

दिल्ली के कुल 1500 प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए लगभग 31 हजार सीट हैं. नियमानुसार प्रत्येक स्कूल में 25 प्रतिशत सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये आरक्षित रहती हैं.

 

समयलाइवडेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment