SBI ATM से जाली नोट निकलने के मामले में नकदी संरक्षक गिरफ्तार

Last Updated 24 Feb 2017 06:42:54 AM IST

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एसबीआई एटीएम से 2,000 रपये के चार जाली नोट निकलने के मामले में 27 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.


SBI ATM से जाली नोट निकलने के मामले में नकदी संरक्षक गिरफ्तार

नोटों पर ‘‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’’ लिखा था.

पुलिस उपायुक्त :दक्षिणपूर्व: रोमिल बानिया ने कहा कि नकदी संरक्षक को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी की कल ही पहचान कर ली गयी थी और आज हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान संगम विहार के रहने वाले 27 साल के मोहम्मद ईशा के रूप में हुई है.’’

अधिकारी ने बताया कि एटीएम में पैसा डाले जाते समय ईशा नकदी का संरक्षक था. वह ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी है जो एटीएम में पैसे डालने का काम करती है.

जांच के दौरान एटीएम वेंडिंग मशीन इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी गहराई से छानबीन की गयी.

मामले की जांच की जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment