केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के लिए कुछ नहीं किया : कांग्रेस

Last Updated 22 Feb 2017 10:05:23 PM IST

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर राष्ट्रीय राजधानी की अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के मुद्दे पर हमला किया.


दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने कहा कि आप बीते दो साल में एक भी कॉलोनी को नियमित करने में नाकाम रही है. दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने मीडिया से कहा कि आप ने सत्ता में आने के एक साल के भीतर सभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन दो साल गुजर गए और इसने अपना वादा नहीं पूरा किया.

माकन ने कहा, "अनधिकृत कॉलोनियों का परिवर्तन और नियमितीकरण और इसका मालिकाना अधिकार निवासियों को देना आप के 70 सूत्रीय कार्यक्रम का एजेंडा नंबर 56 था."

उन्होंने कहा कि इसके लिए अब तक कुछ नहीं किया गया है.

माकन ने कहा कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों के साथ आप सरकार और भाजपा शासित एमसीडी सौतेला व्यवहार कर रही है.



कांग्रेस नेता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लंबे समय से कार्यालय नहीं जाने पर भी आलोचना की.

माकन ने कहा, "केजरीवाल का मन दिल्ली में नहीं है."

उन्होंने दिल्ली कांग्रेस द्वारा 26 फरवरी को तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में अनधिकृत कॉलोनियों के \'प्रधानों\' का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने की घोषणा की. इसमें अनधिकृत कॉलोनियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी और एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment