‘टॉक टु एके’ अभियान में अनियमितता के आरोप में सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Last Updated 19 Jan 2017 03:44:21 AM IST

आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ से जुड़ी कथित अनियमितता के सिलसिले में सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज की.


उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है.

शिकायत में आरोप है कि दिल्ली सरकार ने ‘टॉक टू एके’ को बढ़ावा देने के लिए एक जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था और इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रूपये का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसमें साथ ही कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने राशि को खर्च किया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इन आरोपों की जांच और सिसोदिया और अन्य लोगों की इस मामले में कथित भूमिका का पता लगाने के लिए प्रारंभिक जांच दर्ज की है.

इससे व्यथित सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘स्वागत है मोदी जी. आइए मैदान में. कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतजार करूंगा.’ इसके बाद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है मोदी जी बिल्कुल पगला गए हैं. देश के पीएम को बस यही काम रह गया है. हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं.’

केजरीवाल बिफरे
‘वाह रे मोदी जी. रिश्वत खाओ खुद और केस करो हम पे. चोरी और सीनाजोरी.’
‘मोदी जी, इसीलिए मैं आपको कायर बोलता हूं. गोवा और पंजाब में हार रहे हो तो सीबीआई का गेम शुरू कर दिया?’

►अरविंद केजरीवाल के ट्वीट

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment