भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला 18 जनवरी से होगा शुरू

Last Updated 17 Jan 2017 04:21:38 PM IST

भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला (आईआईजीएफ) बुधवार से दिल्ली में शुरू हो रहा है.


(फाइल फोटो)

भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला दक्षिण एशिया में देश की सबसे बड़ी परिधान प्रदर्शनी है. इसमें परिधानों के अलावा फैशन एक्सेसरीज को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
 

तीन दिन की यह प्रदर्शनी विदेशी खरीदारों को उत्पाद खरीदने तथा परिधान एवं फैशन एक्सेसरीज खंड में भारतीय कंपनियों के साथ कारोबारी संबंध स्थापित करने का मौका मिलेगा.
कपड़ा मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस प्रदर्शनी में 14 राज्यों से 312 भागीदार हिस्सा ले रहे हैं.

प्रदर्शनी में महिलाओं के परिधान, एक्सेसरीज के अलावा बच्चों और पुरषों के परिधानों को प्रदर्शित किया जाएगा. प्रदर्शनी का आयोजन परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) द्वारा किया जा रहा है.

एईपीसी के चेयरमैन अशोक रजनी ने कहा कि आईआईजीएफ का उद्देश्य परिधान और फैशन एक्सेसरीज क्षेत्र में ताजा ट्रेंड को प्रदर्शित करना है. साथ ही ब्रांड इंडिया की वैश्विक पहचान बनाना है.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment