डीटीसी किराया कम करने की फाइल एलजी ने लौटाई

Last Updated 14 Jan 2017 05:54:01 AM IST

पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली सरकार की लगातार हुई जंग के बाद अब नए उपराज्यपाल अनिल बैजल से भी सरकार की तकरार शुरू हो गई है.


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (फाइल फोटो)

बैजल ने किराया कम करने के प्रस्ताव से संबधित फाइल को कुछ ठोस सवालों के साथ वापस लौटा दी है इससे डीटीसी किराया कम होने की उम्मीद पर फिलहाल पानी फिर गया है. 

दिल्ली सरकार की ओर से उपराज्यपाल अनिल बैजल को डीटीसी किराये को कम करने का जो प्रस्ताव भेजा गया था उसमें  जनवरी माह के लिए साधारण व साधारण लो्रफलोर बसों का किराया सभी रूटों के लिए पांच रुपए करने तथा वातानुकूलित बसों का किराया सभी रूटों व दूरियों के लिए 10 रुपए करने का प्रस्ताव था.

इसके अलावा प्रस्ताव में दैनिक पास की कीमत भी घटाकर 20 रुपये करने की बात कही गई थी.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment