150 सर्वोदय स्कूलों में शुरू होंगी नर्सरी कक्षाएं

Last Updated 11 Jan 2017 07:17:15 AM IST

राजधानी के गैर सहायताप्राप्त पब्लिक स्कूलों में नर्सरी में दाखिले को लेकर होने वाली मारामारी को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने 150 सर्वोदय स्कूलों को चिह्नित किया है. इनमें मार्च से नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नर्सरी दाखिले के लिए हर साल पब्लिक स्कूलों में मारामारी रहती है. शिक्षा निदेशालय के किसी भी स्कूल में अभी तक नर्सरी कक्षाएं नहीं चलती हैं. शिक्षा निदेशालय के दिल्ली में कुल 450 सर्वोदय स्कूल हैं.  इन स्कूलों में केजी से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. 

लिहाजा यह तय किया गया है कि इन स्कूलों में इसी साल से नर्सरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी और इनमें दाखिले होंगे. पहले चरण में 150 स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू होंगी और मार्च से दाखिले होंगे. दूसरे चरण में बाकी 300 स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू होंगी.

इससे नर्सरी में दाखिले के लेकर काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि ज्यादातर अभिभावक यहां तक ईडब्ल्यूएस कोटे के अभिभावकों की प्राथमिकता पब्लिक स्कूलों होते हैं, लेकिन इनमें सभी को दाखिला मिलना आसान नहीं है.

राकेश नाथ
समयलाइव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment