यस बैंक ने मोबाइल एटीएम के लिए की ओला से साझेदारी

Last Updated 05 Dec 2016 06:43:57 PM IST

यस बैंक ने मोबाइल एटीएम की स्थापना के लिए कैब एग्रिगेटर ओला के साथ साझेदारी की है, ताकि लोग किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड से आसानी से नकदी निकाल सके.


(फाइल फोटो)

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इसमें बताया गया कि यह सेवा 10 शहरों में 30 स्थानों पर शुरू की जाएगी. इनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद और जयपुर शामिल हैं.

यस बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री हेड (ब्रांड एवं खुदरा कारोबार) रजत मेहता ने कहा, "हम ओला के साथ भागीदारी कर यस बैंक के पीओएस मशीनों के प्रयोग से ग्राहकों को आसानी से नकदी निकालने की सुविधा प्रदान कर खुश हैं."

ये पीओएस मशीनें यस बैंक की शाखाओं के पास ओला कैब में उपलब्ध रहेंगी, जहां से ग्राहक अपने डेबिट कार्ड से 2,000 रुपये तक निकाल सकेंगे.



ओला के मुख्य विपणन अधिकारी और श्रेणी प्रमुख रघुवेश सरूप ने कहा, "यह बैंकिंग और परिवहन क्षेत्र के साथ मिलकर लोगों को मदद के लिए साथ आने का महत्वपूर्ण समय है."

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment