लतिका के घर का चक्कर लगाने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 02 Dec 2016 06:13:14 AM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित के एक परिचित का कथित तौर पर पीछा करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अनाधिकृत प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है.


दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (File photo)

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता शशिकांत शर्मा ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर को वह हैली रोड पर लतिका के मकान से मनीष चौधरी के साथ बाहर आए तो उनके वाहन का दो बाइक सवारों द्वारा खान मार्केट तक पीछा किया गया.

शर्मा का आरोप है कि चूंकि उन्हें उन दो व्यक्तियों पर संदेह था और लतिका की जान को खतरा महसूस हुआ, वे उसके घर लौट आए. शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने लतिका का घर छोड़ा तो उसके घर के बाहर कुछ लोगों को एक कार में देखा था.

उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि ये व्यक्ति लतिका के पति सैयद मोहम्मद इमरान के आदमी हो सकते हैं. इमरान को 11 नवम्बर को चोरी, व्यभिचार और अपनी पत्नी की संपत्ति का दुरपयोग करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment