गोपाल राय की केंद्र से बर्ड फ्लू पर कदम उठाने की अपील

Last Updated 25 Oct 2016 10:05:21 PM IST

दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्र सरकार से उसके अधीन विभागों को शहर में बर्ड फ्लू (एच5एन8) के खिलाफ एहतियाती कदम उठाने के लिए निर्देश देने की अपील की.


दिल्ली के पशुपालन मंत्री गोपाल राय बर्ड फ्लू पर अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए.

राय ने कहा कि दिल्ली में सभी प्रमुख जगहों पर, जहां पक्षियों की मौत की सूचना मिली है, ये सभी केंद्र सरकार के अधीन हैं.

राय ने केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मुलाकात के बाद कहा, "अब तक दिल्ली चिड़ियाघर, डीडीए संचालित डीयर पार्क और शक्ति स्थल (इंदिरा गांधी स्मारक ) के निकट एक झील में पक्षियों के मौत की जानकारी मिली है."

"दिल्ली चिड़ियाघर केंद्र सरकार के अधीन है, इसी तरह दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) डीयर पार्क का संचालन करता है और शक्ति स्थल केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के तहत आता है."

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने केंद्रीय कृषि मंत्री से केंद्र सरकार के विभागों को पक्षियों की और मौतों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए निर्देश देने के लिए आग्रह किया है."

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment