पटाखों की जमाखोरी करने वाला आईटी पेशेवर गिरफ्तार

Last Updated 25 Oct 2016 06:47:26 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के करमपुरा इलाके में अपने घर में कथित तौर पर 115 किलोग्राम पटाखे जमा करके रखने के लिए एक आईटी पेशेवर को गिरफ्तार किया गया.


पटाखों की जमाखोरी करने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)

पुलिस ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती नगर पुलिस थाना से एक टीम ने कल पुलकित शर्मा के घर की तलाशी ली और भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने कहा कि इतनी भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करके रखने के लिए आरोपी कोई लाइसेंस या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पटाखों को जब्त कर लिया गया.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और विस्फोटक कानून की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि शर्मा नोएडा में एक आईटी कंपनी में काम करता है और उसने दिवाली से पहले रातोंरात पैसा कमाने के लिए इन पटाखों को स्टोर करके रखा था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment