पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर, नहीं उठाया कूड़ा

Last Updated 28 Sep 2016 10:07:53 AM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का एक बडा गुट अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हडताल पर चला गया.


फाइल फोटो

जहां एक तरफ उपराज्यपाल नजीब जंग बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार और तीनों एमसीडी के साथ सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का एक बडा गुट अपनी मांगों को लेकर बेमियादी हडताल पर चला गया.
 

हड़ताली कर्मचारियों ने हसनपुर डिपो और गाजीपुर पर जाम लगाया और इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शव यात्रा निकाली और पुतले का निगम मुख्यालय पर दहन किया. हड़ताली कर्मचारियों ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े से लदे ट्रक भी खाली नहीं होने दिए.

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन से जुड़े कर्मचारी नेताओं का कहना था कि निगमकर्मियों के बकाया एरियर का सालों से भुगतान नहीं किया जा रहा है और वेतन भी समय से नहीं मिल रहा है.

जहां एक तरफ राजधानी में हर तरफ डेंगू और चिकनगुनिया महामारी बना हुआ है, निगम द्वारा सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध नहीं कराए हैं. निगम ने कर्मचारियों को कैशलैस कार्ड उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराए हैं.

निजी अस्पतालों में इलाज महंगा है. नतीजा यह है कि साथी कर्मचारी दम तोड़ रहे हैं.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment