आप विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी के पीछे बड़े षड़यंत्र का भंडाफोड़ करेंगे: केजरीवाल

Last Updated 27 Sep 2016 07:07:47 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान आप के विधायकों, मंत्रियों और अपने खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जाने के पीछे एक ‘बहुत बड़े षड़यंत्र’ का खुलासा करेंगे.


आप विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी के पीछे बड़े षड़यंत्र का भंडाफोड़ करेंगे: केजरीवाल
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मंत्रिमंडल ने केजरीवाल, मंत्रियों और आप विधायकों के खिलाफ दर्ज ‘गलत एफआईआर’ पर चर्चा के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का आज निर्णय किया. इस सत्र में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ झूठे मामले, मेरे खिलाफ एफआईआर, सीबीआई छापा क्यों? एक बड़ा षड़यंत्र. हम शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में खुलासा करेंगे.’
 
 
दिल्ली सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब दिल्ली महिला आयोग में कथित अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा :एसीबी: द्वारा एक एफआईआर में
मुख्यमंत्री को नामजद किया गया. हालांकि एसीबी ने कहा कि केजरीवाल से पूछताछ नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ एफआईआर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर दर्ज की गयी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment