दिवंगत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

Last Updated 27 Sep 2016 03:27:05 PM IST

दिल्ली सरकार ने उस स्कूल शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, जिनकी बीते दिनों दो छात्रों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.


दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिवंगत शिक्षक के परिवार को सहायता राशि देने की घोषणा की.

छात्रों के हमले में बुरी तरह घायल मुकेश कुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन पर सोमवार को हमला हुआ था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, "परिवार के दुख की भरपाई कोई नहीं कर सकता. सरकार तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये देगी."

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार शिक्षकों का सम्मान करती है और मानती है कि किसी शिक्षक का योगदान भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सीमा पर किसी सैनिक की सेवा का है."

मुकेश कुमार नांगलोई में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक थे. उन्हें सोमवार को आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने अपने सहपाठियों के सामने ही चाकू मार दिया था. बताया जाता है कि उपस्थिति कम रहने के दंडस्वरूप उन्हें निष्कासित कर दिया था.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment