दिल्ली में मलेरिया से छह लोगों की मौत

Last Updated 26 Sep 2016 03:16:53 PM IST

दिल्ली में मलेरिया का कहर जोरों पर है. नगर निगम और निजी अस्पतालों में मलेरिया के कुल 564 मामले सामने आये हैं और छह लोगों की मृत्यु हो चुकी है.


फाइल फोटो

मलेरिया से मरने वालों में दो पूर्वी दिल्ली के, तीन उत्तर प्रदेश के और एक हरियाणा का निवासी है.                   
    
उधर राजधानी में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर भी निरंतर जारी है . पिछले एक सप्ताह के दौरान चिकनगुनिया के 1070 तथा डेंगू के 314 नये मामले सामने आये.
       
दिल्ली के निगमों की तरफ से मच्छरजनित बुखार के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में चिकनगुनिया से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है जबकि डेंगू से इस वर्ष चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
       
अठारह से 24 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में चिकनगुनिया के 4649 मामले सामने आये जिनमें से 3695 मरीजों में इस बुखार की पुष्टि हुई है. पिछले एक हफ्ते के दौरान 1070 नये मामले सामने आये जिसमें से 611 दिल्ली के हैं, बाकी पीड़ति राष्ट्रीय राजधानी क्षेा और अन्य राज्यों से हैं.
       
डेंगू के कुल 1692 मामलों में पुष्टि हुई है. पिछले एक सप्ताह में 314 डेंगू के मरीज सामने आये. सितंबर माह में 921 डेंगू के मामले सामने आये हैं. डेंगू से चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment