चिकनगुनिया, डेंगू का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, सुनवाई 26 सितम्बर को

Last Updated 21 Sep 2016 02:42:08 PM IST

राजधानी दिल्ली में बढ़ते डेंगू और चिकनगुनिया का मामला बुधवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जिस पर 26 सितम्बर को सुनवाई होगी.


(फाइल फोटो)

राजधानी के एक चिकित्सक अनिल मित्तल ने एक जनहित याचिका दायर करके न्यायालय से अनुरोध किया है कि वह चिकनगुनिया, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने के निगम को निर्देश दें.

मित्तल के वकील ने मामले की त्वरित सुनवाई का न्यायमूर्ति अनिल आर दवे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ से अनुरोध किया, जिसे उसने मान लिया और सुनवाई के लिए 26 सितम्बर की तारीख मुकर्रर की.

याचिकाकर्ता ने दक्षिण दिल्ली नगर निगम और दिल्ली के अन्य वार्डों को पक्षकार बनाया है. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली कूड़े के ढेर में तब्दील होती जा रही है और एजेंसी इस पर कोई काम नहीं कर रही है. हजारों लोग डेंगू और चिकनगुनिया के शिकार हुए हैं.

याचिका में कहा गया है कि चिकुनगुनिया से निपटने के लिए कोई वैज्ञानिक पद्धति नहीं है. जो वर्त्तमान चिकित्सा व्यवस्था है वह चिकनगुनिया को रोकने के लिए सक्षम नहीं है. उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के झगड़े की वजह से एजेंसी काम नहीं कर रही है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment