भारी बारिश से दिल्ली एनसीआर जाम

Last Updated 01 Sep 2016 04:27:35 AM IST

दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई. इसके चलते सड़कों पर जलजमाव हो गया और पूरी दिल्ली में यातायात प्रभावित हुआ.


राजधानी में तेज बारिश के कारण पालम स्थित मंगलापुरी में जलभराव के बाद फंसे वाहन.

दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि रिंग रोड धौला कुआं, मथुरा रोड की तरफ भैरों मार्ग और तीन मूर्ति गोल चक्कर सहित अन्य स्थलों पर भारी जलजमाव हो गया . जलजमाव से रिंग रोड धौला कुंआ, भैरो रोड, मथुरा रोड, तीन मूर्ति, इग्नू रोड, आईपी पुल, सराय काले खां, बारापुला पुल, डीएनडी फ्लाईओवर, आश्रम चौक, महारानी बाग,  रेलवे अंडरपास बदरपुर, सरिता विहार मेट्रो स्टेश, ओखला, शाहदरा, अलीपुर गांव, साकेत मेट्रो स्टेशन, लाडो सराय पीटीएस रेड प्वाइंट, शांतिवन चौक, हनुमान सेतु, सुभाष मार्ग, चांदनी चौक. 

उधर गुड़गांव में दो घंटे की भारी बारिश के बाद शहर में यातायात एक बार फिर से ठहर गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 8 पर दिल्ली- गु़ड़गांव एक्सप्रेस-वे और अन्य अहम स्थानों पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने बताया कि गुड़गांव में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई.

नोएडा में मुख्य मार्गों पर दो-दो फीट पानी भरा मिला. जलजमाव से  सेक्टर-14ए, 15ए, महामाया फ्लाई ओवर, बरौला, भंगेल, लेबर चौक, रजनीगंधा चौराहा से चौड़ा मौड़, अटटा से से मामूरा आदि जगहों पर जाम रहा.

 

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment