तैयारियां पूरी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज

Last Updated 25 Aug 2016 06:15:12 AM IST

राजधानी दिल्ली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. जगह जगह मंदिरों के प्रवेश द्वार के बाहर फूल मालाओं से तोरडद्वार बनाए गए हैं.


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रोशनी से नहाया लक्ष्मी नारायण मंदिर.

श्रद्धालु 25 अगस्त, बृहस्पतिवार को भगवान कृष्णा के जन्मोत्सव की खुशी में उपवास रखेंगे जो मध्यरात्रि तक जारी रहेगा. हरे कृष्ण हरे रामा के जयघोषों से संपूर्ण दिल्ली कृष्णमय सी प्रतीत हो रही है.  श्रद्धालु उपवास मध्यरात्रि 12 बजे कृष्ण कन्हैया के जन्म के बाद विधिविधान से पूजन संपन्न करने के बाद ही खोलेंगे.

सुरक्षा सख्त : सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. एतिहासिक बद्री भगत झंडेवाला मंदिर, झंडेवाला, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, बिरला मंदिर, मंदिर मार्ग, संकटमोचक हनुमान मंदिर, बाबा खड़गसिंह मार्ग, श्री कृष्णा मंदिर, स्कूल ब्लाक, श्री संतोषी माता मंदिर, हरी नगर, आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छत्तरपुर, एतिहासिक कालका जी मंदिर, कालका जी समेत अन्य मंदिरों में भव्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

कुछ मंदिरों के बाहर ब्लैक कंमांडो व सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. अतिरिक्त मचान बनाई गई है. मंदिर प्रबंधन ने निजी स्तर पर गाडरे एवं सिविल डिफेंस के जवानों की मदद ली है. इसमें सीसीटीव कैमरे हर भक्त को मेटल डिटेक्टर से निकलना होगा. कुछ मंदिरों में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है.

नृत्यनाटिका की प्रस्तुति : कृष्ण भगवान के नटखट और शरारती बचपन से लेकर उनकी किशोरावस्था और फिर कुरूक्षेत्र युद्ध के बाद उनकी अंतिम परिणति को रेखांकित करती एक मनमोहक नृत्यनाटिका का कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यहां कमानी ऑडिटोरियम में मंचन किया गया.

डीटीसी के खास इंतजाम

जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए डीटीसी प्रमुख मंदिरों से विशेष बस सेवाओं को चलाने की व्यवस्था की है जबकि कुछ बसों के रूट में बदलाव किया गया है. डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक आरएस मिन्हास के अनुसार जन्माष्टमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण लक्ष्मी नारायण मन्दिर तथा छत्तरपुर मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए आयेंगे.



पैदल यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम ने मन्दिर मार्ग तथा पेशवा रोड़ होकर चलने वाली बस सेवाओं के परिचालन में यातायात पुलिस के निर्देशानुसार बदलाव किए हैं. उन्होंने बताया कि रूट संख्या 490, 521, 522, 803, 854, 871, 966, 963, 990, 990ए, 990बी, 990एक्स. आदि की सेवायें  लिंक रोड़ से गोल मार्किट के बीच मन्दिर मार्ग के स्थान पर पंचकुईयां रोड़ व राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेगी.  रूट संख्या 160, 310, 384, 610, 610ए, 962 की सेवायें उपरोक्त वाया के अनुसार गोल मार्किट पहुंच कर भाई वीर सिंह मार्ग तथा आगे अपने निर्धारित वाया से चलेगी.छतरपुर मन्दिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर सांय की पारी में देर रात्रि तक 5 अतिरिक्त बसें चलाई जायेंगी.  इसके अतिरिक्त सम्बन्धित अधिकारियों व स्टॉफ को आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं कि आवश्यकता होने पर यातायात पुलिस के निर्देश पर चलें. 
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment