फिल्म निर्देशक फारूकी अमेरिकी अनुसंधानकर्ता के साथ रेप मामले में दोषी

Last Updated 30 Jul 2016 05:40:41 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने पिपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को 30 वर्षीय अमेरिकी अनुसंधानकर्ता के साथ पिछले साथ बलात्कार मामले में दोषी ठहराया.


महमूद फारूकी
 
    
जमानत पर चल रहे फारूकी को फैसला सुनाये जाने के तुरंत बाद शनिवार को हिरासत में ले लिया गया.
    
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार की सजा) के तहत दोषी पाया.
    
अदालत ने सजा पर जिरह के लिये दो अगस्त की तारीख मुकर्रर की. 
   
बलात्कार के लिये न्यूनतम सात साल और अधिकतम उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. 
   
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह पिछले साल अपने अनुसंधान के सिलसिले में फारूकी के आवास पर गयी थी तो वह नशे की हालत में थे और उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया.
    
पुलिस ने महिला की शिकायत पर 19 जून 2015 को प्राथमिकी दर्ज कर फारूकी को गिरफ्तार कर लिया.
    
पुलिस ने पिछले साल 29 जुलाई को फारूकी के खिलाफ एक अभियोग पत्र दायर किया था जिसमें आरोप था कि उनहोंने पिछले साल 28 मार्च को दक्षिण दिल्ली के अपने सुखदेव विहार स्थित घर में कोलंबिया विश्वविद्यालय की अनुसंधान छात्रा के साथ बलात्कार किया.
    
बलात्कार के आरोप तय होने के बाद अदालत ने नौ सितम्बर 2015 को फारूकी के खिलाफ मामले की सुनवाई शुरू की. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment