एनएमआरसी को संचालन एवं रखरखाव में सहायता करेगी डीएमआरसी

Last Updated 29 Jul 2016 10:13:30 PM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन के अधिकारी निर्माणाधीन नोएडा-ग्रेटर नोएडा कोरिडोर के संचालन और रखरखाव कार्यों में सहायता करेंगे और यह सहयोग इस लाइन की वाणिज्यिक शुरूआत के तीन वर्ष बाद तक जारी रहेगा.


मेट्रो ट्रेन (फाइल फोटो)

दोनों कंपनियों ने इस संबंध में शुक्रवार को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.

30 किलोमीटर लंबे इस कोरिडोर का निर्माण कार्य एनएमआरसी की ओर से डीएमआरसी द्वारा किया जा रहा है. इस कोरिडोर का ढांचागत कार्य मार्च 2017 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. इस कॉरिडोर पर 21 स्टेशन होंगे.

डीएमआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘एनएमआरसी के वाणिज्यिक आपरेशन के पहले और उसके तीन वर्ष बाद की अवधि तक के दौरान संचालन और रखरखाव कार्य में मदद मुहैया करायी जाएगी. एनएमआरसी की ओर से सफल वाणिज्यिक संचालन के तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी समझौते को परस्पर सहमति से बढ़ाया जा सकता है.’’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment