महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा : आप ने राजनाथ पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया

Last Updated 27 Jul 2016 07:21:10 PM IST

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर \'संवेदनहीन\' रवैये के लिए केंद्र पर हमला करते हुए आप ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पर इस मुद्दे पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.


आप एमएलए भावना गौर (फाइल फोटो)

भावना गौर और अल्का लांबा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और पार्टी की महिला विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सिंह से बुधवार को उनके निवास पर मुलाकात की. उन्होंने चार साल की एक लड़की से सामूहिक बलात्कार और एक किशोरी से बलात्कार की घटना के मद्देनजर सिंह से महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की. किशोरी से बलात्कार के बाद उसे तेजाब जैसा द्रव पिलाया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गौर ने सिंह पर महिलाओं के मुद्दे के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया. गौर आप की महिला इकाई की प्रमुख हैं.

गौर ने कहा, \'\'दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख यह मांग कर रही हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, उपराज्यपाल और डीसीडब्ल्यू के अधिकारियों की सदस्यता वाली एक उच्चाधिकारी समिति इस मुद्दे पर विचार करने के लिए गठित की जानी चाहिए.\'\'

गौर ने कहा, \'\'हमने उनके समक्ष (सिंह के समक्ष) मुद्दे को उठाया लेकिन कोई भी ठोस कदम उठाने के बजाय उन्होंने हमसे अपनी शिकायत लिखित में देने को कहा. यह मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए बेहद असंवेदनशील था.\'\'



सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप कभी भी गृह मंत्री से \'अपने पार्टी विधायकों की गिरफ्तारी\' के सिलसिले में संपर्क नहीं करेगी लेकिन महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निश्चित तौर पर ऐसा करेगी.

गौर ने कहा, \'\'गृह मंत्री दिल्ली पुलिस को नियंत्रित करते हैं और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है.\'\'

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment