दिल्ली में युमना का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंचा

Last Updated 19 Jul 2016 07:25:25 PM IST

हरियाणा में एक बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से दिल्ली में युमना नदी में जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर चला गया है.


युमना का जलस्तर चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंचा (फाइल फोटो)

दिल्ली सरकार ने नदी के किनारे के स्थानों से लोगों को बाहर निकालने के लिए कई मोटरबोट तैनात किए हैं.

केंद्रीय जल आयोग के एक अधिकारी ने कहा, \'\'हरियाणा में हथनी कुंड बांध से बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर दिन में एक बजे 204.22 मीटर तक पहुंच गया.\'\'

यमुना में चेतावनी का निशान 204 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 204.83 मीटर है. साल 1978 में यमुना का जलस्तर 207.49 मीटर तक पहुंचा था जो अब अपने आप में रिकॉर्ड है.

अधिकारी ने कहा, \'\'शुरू में जलस्तर बढ़ा, लेकिन बहुत अधिक बारिश नहीं होने के कारण जलस्तर घटने लगा.\'\'

हथनी कुंड बाध से शनिवार को 1,60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था.

दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बदरपुर, बुराड़ी, सोनिया विहार, जगतपुर, वजीरपुर, बोट क्लब, गीता कालोनी, श्मशान घाट, हैथी घाट, चिल्ला गांव, मयूर विहार, बटला हाउस, कालिंदी कुज और बवाना नहर सहित कई इलाकों में 18 मोटरबोट तैनात किए हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment