दिल्ली: गिरफ्तार वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी, पुत्री ने आत्महत्या की

Last Updated 19 Jul 2016 06:06:57 PM IST

सीबीआई द्वारा रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किये गए कापरेरेट मामलों के महानिदेशक बी के बंसल की पत्नी और पुत्री ने मंगलवार को पूर्वी दिल्ली स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली.


(फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि बंसल की पत्नी सत्यबाला (57) और पुत्री नेहा (27) ने अलग-अलग सुसाइड नोट छोड़े हैं जिसमें कहा गया है कि उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.

पुलिस के संयुक्त आयुक्त (पूर्वी रेंज) सतीश गोलचा ने कहा कि पुलिस को दोपहर करीब डेढ़ बजे एक फोन मिला जिसके बाद टीमों को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने कहा, 'दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं. प्रथम दृष्टया इसमें कुछ संदिग्ध नहीं लगता. यद्यपि जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.'



कापरेरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी बंसल को सीबीआई ने गत 17 जुलाई को एक प्रमुख दवा निर्माता कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

सीबीआई ने मामले के संबंध में आठ स्थानों पर छापेमारी की है जिसके दौरान एजेंसी ने नकदी बरामद करने का दावा किया.

सीबीआई के अनुसार बंसल को वादा किये गए 20 लाख रूपये की रिश्वत में से नौ लाख रूपये स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment