दिल्ली में पुलिस थाने से कार ले उड़े चोर

Last Updated 19 Jul 2016 02:32:03 PM IST

चाक-चौबंद होने का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस के नाक के नीचे से कार चोरी हो गई और उसे कुछ पता ही नहीं चल पाया. राजधानी के रन्हौला थाने से एक डस्टर कार थाने के मालखाने से चोरी हो गई.


(फाइल फोटो)

कार को एक्साइज विभाग ने छापेमारी के दौरान जब्त कर थाने में जमा कराया था, लेकिन हैरानी की बात कोई कार चुरा कर ले गया और पुलिस को कुछ पता हीं नहीं चला. अब झेंप मिटाने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है. 

पिछले दिनों एक्साइज विभाग ने रन्हौला थाना इलाके के विकासनगर में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए वारदात में प्रयुक्त डस्टर कार को जब्त किया था और अमित नामक एक तस्कर को पकड़ा था और उसके कब्जे से बरामद कार स्थानीय थाने में जमा करा दी गई थी, लेकिन अगले ही दिन जब एक्ससाइज विभाग की टीम जब थाने पहुंची तो कार गायब थी.

बाद में थाने में मौजूद कर्मियों ने कार चोरी होने की शिकायत की और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी.

उच्चधिकारियों के दबाव और झेंप मिटाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. मगर कार कैसे चोरी हुई इस बात पर सभी ने चुप्पी साध रखी थी. हां, इतना जरूर कहा, जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही साबित होगी, उसे निलंबित किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment