शराब तस्करी में आईबी का एएसआई धरा गया

Last Updated 30 Jun 2016 05:42:53 AM IST

राजधानी दिल्ली में मर्सिडीज कार के जरिये विदेशी शराब की सप्लाई करने वाले हाईप्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है.


शराब तस्करी में एएसआई धरा गया (फाइल फोटो)

इस मामले में दो लोग गिरफ्तार किये गए हैं. इनमें से एक आरोपी खुद को इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) में बतौर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत होने का दावा कर रहा था. इन्होंने सरकारी फ्लैट के एक कमरे में शराब का गोदाम बना रखा था.

पुलिस ने इनके कब्जे से सौ से ज्यादा विभिन्न ब्रांड की लगभग एक हजार विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं. साथ ही सफेद रंग की मर्सिडिज कार को भी पुलिस ने जब्त कर किया है.

आरोपियों की पहचान ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाले मुकेश ढिंगरा (48) व आरके पुरम सेक्टर पांच निवासी नरेन्द्र कुमार शर्मा (51) के तौर पर हुई है. ये दोनों इस गोरखधंधे के पार्टनर भी हैं.

साउथ डिस्ट्रिक के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे खबर मिली थी कि मुकेश ढिंगरा नामक एक व्यक्ति फ्लैट नंबर 1501, सेक्टर 5 आरके पुरम से सफेद रंग की मर्सिडीज कार में विदेशी शराब की सप्लाई करने के लिए जाने वाला है.

 

नीरज आर्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment