मोदी जी, कामकाज में अवरोध न डालें: सिसोदिया

Last Updated 27 Jun 2016 05:01:18 AM IST

हिरासत में लिए जाने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके सहयोगी ट्वीटर वार में जुटे रहे.


उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रेस से वार्ता करते हुए.

मार्च की अगुवाई कर रहे सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, \'मैं मोदी जी से केवल यह कहने आया था कि दिल्ली की जनता के लिए हमें काम करने दें. अगर आपको हमें गिरफ्तार करने का शौक है तो कीजिए. आपको विधायकों से दुश्मनी है, हमें गिरफ्तार कीजिए. लेकिन दिल्ली के कामकाज में अवरोध नहीं डालें.\'

छोड़े जाने के बाद सिसोदिया ने कहा, \'हम सभी साथ गए थे. अगर आप हमें जेल भेजने की राजनीति करना चाहते हैं तो हम सब आपके पास आएंगे. हमें एक साथ जेल भेजिए.\' उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमें तीन घंटे तक हिरासत में रखा गया. याद रखिए मोदीजी. अगर आप दिल्ली में कामकाज रोकेंगे तो पुलिसकर्मी भी बोलेंगे. आपने हमें गिरफ्तार किया और संसद मार्ग थाने में रखा, लेकिन हम तिहाड़ जाने को तैयार हैं. दिल्ली की जनता के लिए हो रहा कामकाज मत रोकिए. पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी, जनता को सजा मत दीजिए, हमें जेल में डाल दीजिए.

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, \'मनीष सिसोदिया के खिलाफ कल शिकायत दाखिल. मनीष आज प्रधानमंत्री के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए 7, आरसीआर जाएंगे.\'

उप मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि वह गाजीपुर मंडी के औचक निरीक्षण पर गए थे जहां कुछ लोग अवैध कारोबार चला रहे थे. उन्होंने कहा था,\'मुझे विास है कि मोदीजी कल इस शिकायत को एक लड़की को छेड़ने, हिंसा करने और जबरन वसूली जैसे आरोपों में बदल देंगे और मुझे गिरफ्तार कराएंगे.\'

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात बना दिए हैं और दिल्ली सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए योजबनाद्ध तरीके से काम हो रहा है.

उन्होंने कहा, \'जब भाजपा का कोई विधायक गुंडागर्दी करता है तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता. एमएम खान हत्याकांड में जिन लोगों के नाम आए, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन \'आप\' को निशाना बनाया जाता है.\'

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment