रन फॉर क्लीन में सफाई करते हुए हुई दौड़

Last Updated 27 Jun 2016 04:54:36 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनाट प्लेस क्षेत्र में रविवार को एक अनोखी दौड़ स्वच्छता के लिए हुई.


रन फॉर क्लीन में सफाई करते हुए हुई दौड़.

रन फॉर क्लीन नाम से हुई इस दौड़ में सभी धावक हाथों में पॉली बैग लिए सफाई करते हुए दौड़ते दिखाई दिये.

कीप इंडिया ब्यूटीफुल संस्था द्वारा आयोजित रन फार क्लीन की शुरुआत रविवार को कनाट प्लेस क्षेत्र में हुई. 

इस दौड़ में शामिल सभी धावक पीले रंग की पोशाक पहने थे और हाथों में बड़े बड़े पॉली बैग लेकर सड़कों पर बिखरे सामान को एकत्र कर रहे थे.

इस दौड़ का उददेश्य सफाई के साथ-साथ शरीर को फिट रखना था. इस दौड़ में बड़ी संख्या में बच्चे व युवा शामिल हुए. सभी धावकों में इस अनूठी दौड़ को लेकर उत्साह था.

संस्था के निदेशक पुनीत पूरी ने बताया कि जिस तरह लोगों ने इस दौड़ में उत्साह दिखाया है उससे निश्चित रूप से सुंदर भारत का सपना जल्द साकार होगा.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment