AAP MLA की गिरफ्तारी पर भड़के केजरीवाल, बोले- मोदी ने दिल्ली में लगाया ‘आपातकाल’

Last Updated 25 Jun 2016 02:59:32 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली में ‘आपातकाल’ घोषित करने का आरोप लगाया.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहनिया को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में उस वक्त बड़े ही नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया जब वह दक्षिणी दिल्ली के खानपुर स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण पूर्व) आरपी उपाध्याय ने बताया, ‘‘मोहनिया को धारा 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (महिला शील भंग करने की मंशा से की गई हरकत, इशारा, शब्द), 354 (शील भंग करने के मकसद से महिला के साथ मारपीट या जोर-जबर्दस्ती करना), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354 बी(महिला को निर्वस्त्र करने की मंशा से बल प्रयोग करना या मारपीट करना) और 354सी (गलत निगाह से देखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’’

संगम विहार क्षेत्र से विधायक मोहनिया की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी ने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया. दिल्ली की जनता ने जिनको चुना उनकी गिरफ्तारी की जा रही है, छापा मारा जा रहा है, आतंकित किया जा रहा है, फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं.’’

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिनेश मोहनिया को सभी टीवी कैमरों के सामने संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्तार किया गया. मोदी क्या संदेश देना चाहते हैं?’’

फरवरी, 2015 में दिल्ली में आप सरकार बनने के बाद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मोहनिया आठवें आप विधायक हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment