आप का मोदी की विदेश नीति पर वार, झूला झुलाने, लाखों का सूट पहनने से कूटनीति नहीं चलती

Last Updated 24 Jun 2016 03:03:38 PM IST

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) का सदस्य बनने की मुहिम में चीन के रोड़ा अटकानें को लेकर दिल्ली की 'आप' सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.


मनीष सिसौदिया (फाइल फोटो)

 

दिल्ली सरकार के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसौदिया ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कई ट्वीट किए हैं. सिसौदिया ने एक ट्वीट में कहा है,

'NSG के मुद्दे पर हमें नाकामी मिले तो यह चीन की नाकामी लेकिन अगर हम जीत गये होते तो मोदी, मोदी जप रहे होते. तमाशे की कूटनीति को तमाचा लगा है.'
 

 


वही दुसरेट्वीट में सिसौदिया ने महंगा सूट पहनने और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने गृहराज्‍य गुजरात में झूला झुलाने को लेकर पीएम पर निशाना सादा है.

 

सिसौदिया ने लिखा, 'झूला झुलाने, बिरयानी खिलाने और लाखों रुपये का सूट पहनने से कूटनीति नहीं चलती.'


 
'क्या NSG पर देश की हार के लिए, राज्यों को कमज़ोर करने में व्यस्त PMO से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए? है कोई या सवाल पूछने वाले भी सब व्यस्त हैं?

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment