दिल्ली-नोएडा के बीच डीटीसी किराया बढ़ा

Last Updated 31 May 2016 06:47:36 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा में सिटी बस किराये व उत्तर प्रदेश में किराये के ढांचे में संशोधन के बाद डीटीसी ने भी नोएडा व उत्तर प्रदेश में डीटीसी किराये के ढांचे में संशोधन किया है.


दिल्ली-नोएडा के बीच डीटीसी किराया बढ़ा

इस संशोधन के बाद अब दिल्ली-नोएडा के बीच यात्रा महंगी होगी और यात्रियों को मौजूदा किराये दर से लगभग 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराया चुकाना होगा.

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के किराये में बढ़ोतरी की है. उत्तर प्रदेश सरकार के इस निर्णय का असर दिल्ली-नोएडा के बीच आवागमन करने वाली डीटीसी बसों तथा नोएडा की सिटी बसों पर भी पड़ा है.

डीटीसी ने भी नोएडा व उत्तर प्रदेश में बसों के किराये में संशोधन किया है. डीटीसी के उप मुख्य महाप्रबंधक आरएस मिन्हास के अनुसार नोएडा में साधारण बसों का 3 किलोमीटर तक किराया 4 रुपये से बढ़ाकर 5 रुपए किया गया है जबकि 3 किलोमीटर से 5 किलोमीटर तक किराया 6 रुपए से 8  रुपए किया गया है जबकि 5 किलोमीटर से 10 किलोमीटर तक का किराया 10 रुपए  से बढ़ाकर 12 रुपए तथा 10 किलोमीटर से 15 किलोमीटर तक का किराया 12 रुपए से बढ़ाकर 17 रुपये किया गया है एवं 15 किलोमीटर से अधिक का किराया 15 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपए किया गया है.

संशोधित किराये ढांचे के अनुसार 2 रुपए प्रति यात्री एमसीडी टोल टैक्स वसूल किया जायेगा, पहले यह 4 रुपए था. वातानुकूलित बसों का किराया अब 5 किलोमीटर तक 10 रुपए, 5 से 10 किलोमीटर तक 20 रुपए, 10 से 15 किलोमीटर तक 30 रुपए, 15 से 20 किलोमीटर तक 40 रुपए तथा 20 किलोमीटर से अधिक तक 50 रुपए होगा.

सहारा न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment