स्पाइसजेट के विमान के शौचालय में मिला एक किलोग्राम सोना

Last Updated 26 May 2016 10:28:35 AM IST

दुबई से कोच्चि आ रहे स्पाइसजेट के विमान के चालक दल के प्रमुख ने विमान के कोच्चि हवाईअड्डे पर उतर जाने के बाद इसके शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम सोना बरामद किया.


फाइल फोटो

सूत्रों ने बताया कि सीमाशुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को ‘हिरासत’ में लिया है. इस व्यक्ति पर इस मामले में वाहक होने का संदेह है.
   
सूत्रों ने कहा कि उड़ान के दौरान जल्दी-जल्दी शौचालय जाने वाले यात्री के व्यवहार में कुछ संदिग्ध दिखने पर चालक दल के प्रमुख ने शौचालय की जांच की.
   
उन्होंने कहा, ‘विस्तृत जांच में पाया गया कि सोने की छड़ों को अखबार में लपेट कर शौचालय में लगे टिश्यू बॉक्स के पीछे अटकाया गया था.’
   
यह सोना स्पाइसजेट की एसजी-18 दुबई-कोच्चि उड़ान से बरामद किया गया. उस समय विमान कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतर चुका था.
   
सूत्रों ने कहा कि मामले की जानकारी सीमाशुल्क अधिकारियों को दे दी गई है और सोने की छड़ें भी उन्हें सौंप दी गई हैं.
   
उन्होंने कहा कि उड़ान के दौरान चालक दल ने शौचालय के एक कंपार्टमेंट को खोले जाने और बंद किए जाने की आवाज सुनी. ऐसा उस समय हुआ, जब उक्त व्यक्ति शौचालय के अंदर था.
   
सूत्रों के अनुसार, इस यात्री का व्यवहार उड़ान के दौरान और हवाईअड्डे पर उतरने के बाद संदिग्ध लग रहा था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment