दिल्ली में रातभर हुई बारिश से पारा लुढ़का

Last Updated 25 May 2016 05:59:45 AM IST

सोमवार को हुई बेमौसम की बारिश ने दिल्ली की फिजा को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है.


दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ सुहाना. (फाइल फोटो)

सोमवार से लेकर मंगलवार तड़के चार बजे तक हुई बारिश से यहां के अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरकर औसत से भी नीचे आ गए.

यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़ककर 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

कल से लेकर आज सुबह साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में औसत बारिश का आंकड़ा 10.2 एमएम दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश जाफरपुर में 13 एमएम दर्ज किया गया. सबसे कम बारिश पीतमपुरा में 5 एमएम रिकार्ड किया गया.

बारिश के साथ चली तेज सर्द हवाओं का असर बुधवार को भी बना रहेगा. यहां के तापमान के 27 व 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिन के वक्त हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन उसके बाद फिर से एक बार तेज धूप और चिपचिपाहट वाली गर्मी का सामना करना होगा.

 मौसम विभाग के अनुसार वीकेंड पर फिर एक बार मौसम का मिजाज बदलेगा और तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह यहां न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के न्यूनतम तापमान से 7.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे को दौरान आज सुबह तक  पालम, लोधी रोड, आयानगर और रिज इलाके में क्र मश: 10.6 मिलीमीटर, 8.5 मिलीमीटर, 5.6 मिलीमीटर और 6.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.

सहारा न्यूज ब्यूरो.


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment