जेएनयू से छुट्टी मिलने के बाद कन्हैया ने खत्म की भूख हड़ताल

Last Updated 07 May 2016 04:56:29 AM IST

एम्स से छुट्टी मिलने के बाद जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को नौ दिनों बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी.


जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार

हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कहते हुए छात्रों को बाहरी लोगों को आमंत्रित नहीं करने के लिए कहा है कि इससे परिसर में शैक्षणिक माहौल और शांति की स्थिति बिगड़ सकती है.

परिसर में नौ फरवरी को हुए विवादास्पद कार्यक्र म के मामले में विश्वविद्यालय की तरफ से सुनाए गए दंड के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों में से पांच ने कल अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी जबकि 15 अन्य अपना उपवास जारी रखे हुए हैं.

देशद्रोह के मामले में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुए कन्हैया को अर्धचेतन अवस्था में कल एम्स में भर्ती कराया गया था.

शरीर में पानी की कमी और कीटोसिस के उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

जेएनयू छात्र संघ ने एक बयान में कहा, ‘‘कन्हैया को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. उसे कुछ दिनों तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गयी है. उसकी कुछ मेडिकल जांच भी होनी है इसलिए स्वास्थ्य की स्थिति पर नजर रखते हुए उसने भूख हड़ताल वापस ले ली लेकिन आंदोलन जारी रहेगा.’’

स्वास्थ्य केंद्र से मिली जांच रिपोर्ट के मुताबिक उपवास कर रहे छात्रों में कीटोन स्तर उच्च है और उनका रक्तचाप निम्न है.

दूसरी ओर जेएनयू ने छात्रों और शिक्षकों के लिए ताजा परामर्श जारी किया है, जिसमें उनसे बाहरी लोगों को परिसर में आमंत्रित करने से बचने के लिए कहा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment